बस की चपेट में आने से बाइक सवार की हुईमौत गोपीगंज -

बस की चपेट में आने से बाइक सवार की हुईमौत गोपीगंज -

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

बेटी का गौना के लिए गोपीगंज बैंक ऑफ़ बड़ौदा से नगद ₹2लाख एवं लाकर से नौ, थान आभूषण लेकर घर जाते समय गुरुवार की शाम, करीब 5:20 पर गोपीगंज थाना क्षेत्र के दानू पुर मार्ग स्थित,धारा बिसंम्बर पट्टी गांव के पास सामने से आ रही , गांधी ट्रांसपोर्ट, कंपनी मंगला बस,जो हर दिन मुंगरा बादशाहपुर से विंध्याचल के लिए आती हैकी टक्कर से ओम प्रकाश मिश्रा 50 वर्ष पुत्र निधि नारायण मिश्रा गोपीगंज थाना क्षेत्र के नथईपुर गांव निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए ,स्थानीय लोगों की सूचना पर घर वाले इन्हें गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई परीजन शव को लेकर गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य गोपीगंज ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता,निधि नारायण मिश्र ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे तो पता चला उसे लेकर अस्पताल लाया गया है लेकिन उसके पास जोलड़की के गहनें,और नकद रुपया था , वो नहीं था मृतक के पिता का आरोप है की बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लड़की केगहनें लाकर में रखे थे गहने को लेकर जब वह घर की तरफ आ रहे थे और 2 लाख कैश एक्सीडेंट के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने ले लिया,,2 वर्ष पूर्व उसकी बेटी खुशी की शादी हुई थी शुक्रवार को उसका गौना था। उधर घर परिवार के लोगों में शादी की खुशी, मना रहे पर यहखुशी,गम में बदल गई परिजनों का, और पत्नी का बच्चों का, और भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल है, मृतक ओमप्रकाश को दो लड़की है एक की शादी हो चुकी है , दूसरी, व छोटी लड़की खुशी की सादी व गौना था,वह गांव के ही पास, उमर बंधा, सकती नगर में इलेक्ट्रिक का समान का दुकान चलाकर परिजनों काभरण पोषण करते थे| बताते चलें कि मृतक ओमप्रकाश मिश्रा उम्र 50 वर्ष जो की चार भाई और दो बहन,यह दूसरे नंबर पर थे,