बभनी थाना पर तैनात सिपाही के आकास्मिक मौत पर सहायता राशि में छ: माह का वेतन दिया,राजन सिंह
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/पुलिस विभाग के थाना बभनी में कार्यरत दीवान स्व विशाल यादव निवासी ग्राम गौसपुर जिला गाज़ीपुर की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के रूप में बभनी प्रमुख प्रतिनिध/ प्रमुख संघ अध्यक्ष श्री राजन सिंह के द्वारा छ: माह का वेतन प्रदान किया गया