पॉलीटेक्निक के 113 छात्रों के खिले चेहरे, कैंपस प्लेसमेंट में मिली नौकरी
ललितपुर में लगा रोजगार मेला: 5 कंपनियों ने 204 अभ्यर्थियों का लिया साक्षात्कार, करियर काउंसलिंग में सीखे सफलता के गुर
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। राजकीय पॉलीटेक्निक ललितपुर के प्रांगण में गुरुवार को आयोजित एक दिवसीय कैंपस रोजगार मेले में युवाओं की किस्मत चमक उठी। जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों की पांच नामी कंपनियों ने शिरकत की, जिसमें कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद 113 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी नरेंद्र कुमार वर्मा ने मेले में आए नियोजकों का परिचय कराया और युवाओं को कंपनियों की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन टीपीओ अनुज कुमार गुप्ता ने किया। काउंसलिंग में मिली भविष्य की राह रोजगार मेले के साथ ही आयोजित कॅरियर काउंसलिंग कार्यशाला में डॉ. प्रियम्बदा सुड़ेले ने छात्रों को सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने अभ्यर्थियों को 'रोजगार संगम पोर्टल' और 'सेवायोजन पोर्टल' पर पंजीकरण के लाभ बताए। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि डिप्लोमा के बाद केवल गृह जनपद तक सीमित न रहकर बाहरी राज्यों व बड़े शहरों की कंपनियों में भी अपनी योग्यता साबित करें। 204 ने दिया इंटरव्यू, 113 हुए सफल मेले में राजकीय पॉलीटेक्निक ललितपुर और तालबेहट के कुल 204 छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों की तकनीकी दक्षता को परखा। अंत में 113 अभ्यर्थियों को चयन पत्र के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसे सुनकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। संस्थान ने जताया आभार समापन सत्र में प्रधानाचार्य विवेक मेहरोत्रा ने सेवायोजन कार्यालय की टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों को रोजगार मिलता है, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कैंपस ड्राइव आयोजित करने का अनुरोध किया। इस दौरान विभाग के समस्त कर्मचारी व शिक्षक मौजूद रहे।