पाठा के बंजर भूमि में लहलहाएगी बागवानी -समाजसेवी गोपाल भाई का अभिनव प्रयास
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । विकासखंड मानिकपुर के पाठा क्षेत्र में जहां बंजर भूमि अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए निहार रही थी, और कोई सुनने देखने वाला नहीं था आज समाजसेवी गोपाल भाई उस बंजर भूमि में बागवानी लेकर पहुंचे हैं। पिछले चार दशकों से पाठा के कोल आदिवासियों के जीवन को संवारने में अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के निर्देशक समाजसेवी गोपाल भाई के कुशल निर्देशन में डोडा माफी गांव में एक किसान के खेत पर बागवानी का निर्णय लिया गया है । यह प्रोजेक्ट टाटा की ओर से संस्थान को मिला है। इसमें जल संरक्षण के लिए कई कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में डोडा माफी गांव में बृहद पौधारोपण किया गया सभी पौधे फलदार हैं ।एक आदिवासी अपने खेत में बाग लगाने के लिए संस्थान से लंबे समय से कह रहा था। अब आदिवासी किसान के खेत पर आम अमरूद जामुन नींबू कटहल आंवला के पेड़ लगाएंगे । समाजसेवी बीवी सिंह का कहना है कि समाज से भी गोपाल भाई के इस अनूठे प्रयास से पाठा के कोल आदिवासियों की किस्मत बदलेगी, पाठा की धरती में बागवानी होगी, जल संरक्षण की दिशा में भी ठोस प्रयास होंगे यहां की कॉल आदिवासियों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार की दिशा में गोपाल भाई का यह अनूठा अभिनव प्रयास मिशाल बनेगा। पौधारोपण कार्यक्रम में आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय के निदेशक बलवीर सिंह अनीता सिंह डॉक्टर मनोज द्विवेदी राम निधि दास शंकर यादव विजय अजय यादव छेरिहा आदि लोग मौजूद रहे।