देवरिया से दो हजार लोग जाएंगे लखनऊ महासम्मेलन में
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
9 नवम्बर को रमाबाई मैदान में जुटेंगे विश्वकर्मावंशी, लोकजन सोशलिस्ट पार्टी कर रही तैयारी
देवरिया। लोकजन सोशलिस्ट पार्टी द्वारा आगामी 9 नवम्बर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में सामाजिक न्याय एवं अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से विश्वकर्मावंशी समाज के लोगों के जुटने की संभावना है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि आजादी के दशकों बाद भी आम नागरिक शिक्षा, चिकित्सा, आवास, रोजगार और सामाजिक न्याय के बुनियादी अधिकारों से वंचित है। अब समय आ गया है कि जात-पात और दलीय बंधनों से ऊपर उठकर अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करें। देवरिया में सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भीम विश्वकर्मा और जिला उपाध्यक्ष पंकज विश्वकर्मा के नेतृत्व में गांव-गांव जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। घटैला गाज़ी, लोहरौली, गोबराई, रुद्रपुर, पथरदेवा, सुरौली, दूबौली, सकरापार, गंभीरपुर, रामनगर, पुरवा, गौरीबाजार, भटनी, सलेमपुर, बरहज, लार और तरकुलवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से सम्मेलन में भागीदारी की अपील की गई है। देवरिया से करीब 2000 लोगों के लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है। समाज के प्रबुद्धजनों में पी.एन. विश्वकर्मा, डॉ. ए.के. विश्वकर्मा, शिवानंद विश्वकर्मा, तारकेश्वर विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा आदि ने भी सम्मेलन के समर्थन की घोषणा की है। पार्टी के अमित विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, कदम विश्वकर्मा और अमर विश्वकर्मा समेत अन्य पदाधिकारी महासम्मेलन की सफलता के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।