दबंग की लाठी बाजी से दहला, सेमरा दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल
दबंगों की लाठी बाजी से दहला सेमरा, दो सगे भाई गंभीर घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । जिले में दबंगों का कहर एक बार फिर सामने आया है। हथगांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि दबंगों ने सड़क पर ही लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की, जिसमें दो सगे भाइयों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। लाठी-डंडे चलते देख लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। हथगांव पुलिस का कहना है कि वायरल फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।