ट्रस्ट द्वारा 15 कन्याओं का कराया गया विवाह महाउत्सव कार्यक्रम

ट्रस्ट द्वारा 15 कन्याओं का कराया गया विवाह महाउत्सव कार्यक्रम
ट्रस्ट द्वारा 15 कन्याओं का कराया गया विवाह महाउत्सव कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पहाडी श्रीधाम वृंदावन विजय बिहारी एवं हनुमान कृपा गुरु ट्रस्ट एवं सीरी सीरी 108 महंत हरिशंकर दास,महाराज सुखराम दास नागा, फुलडोल बिहारी दास महाराज, सहसीदास महराज ,लाडलीशरण महराज, सुन्दर दास महाराज, महामंडलेश्वर सचिदानंद दास ,भगवानदास महराज, महामंडलेश्वर रामस्वरूप ब्रह्मचारी महराज वृन्दावन धाम,सौरभ पाण्डेय गुरु कृपा जी द्वारा ग्राम इटौरा में 17 अक्टूबर को 15 कन्याओं का विवाह महाउत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। हनुमत कृपा गुरु जी द्वारा 15 कन्याओं का विशाल विवाह कार्यक्रम महा उत्सव आयोजित कराया गया। विवाह उत्सव में शांति, शुभरत्न,रशीदन, मनीषा, अंजू,कृष्णा,आसमा,अन्नपूर्णा,राधा,माया,रोशनी कमला तुलसी ज्ञानमती रोशनी का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। सभी वर्गों की वर वधु के साथ आए मेहमानों के स्वागत एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। वर वधू को उपहार के रूप में उच्च क्वालिटी का गृहस्थी का सामान दिया गया। पंडाल में आयोजनकर्ता अखिलेश शुक्ला ने सभी वर वधु एवं परिजनों को बधाई देते हुए स्वागत किया दूर दराज से क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को आभार व्यक्त किया। संस्था द्वारा डबल बेड श्रृंगारदानी फ्रिज कूलर बक्सा सेंटरटेबल कुर्सी सेट गद्दा तकिया टंकी लाइई बतासा एवं दोनों पक्षों के लिए सात साड़ी पायल 100 ग्राम चांदी बिछिया 2 जोड़ी चांदी सोने का लॉकेट आभूषण नागदी उपहार वर वधू को निशुल्क दिया गया। हनुमत जी ट्रस्ट के सौरभ पांडेय द्वारा सभी के निशुल्क के फॉर्म भरवाते हुए सहयोग किया गया। सुरक्षा के लिए पहाड़ी पुलिस मौजूद रही। पंडाल गीतमय रहा। इस मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारी सहित बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।