टोल प्लाजा पर वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण यातायात नियमों की दी जानकारी
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बुधवार को यातायात पुलिस ने बड़ी पहल की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एनएच के सहयोग से बीघाखेत टोल प्लाजा पर एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान न केवल चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई, बल्कि उन्हें सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। विशेषज्ञों ने की चालकों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस कैंप में बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने हिस्सा लिया। शिविर में चालकों की आंखों की जांच और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, ताकि थकान या कम दिखाई देने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इन 12 नियमों के पालन की अपील यातायात पुलिस ने चालकों को जागरूक करते हुए मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया: सुरक्षा उपकरण: दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया में सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग। सावधानी: नशे में वाहन न चलाना, ओवरस्पीडिंग से बचना और मोबाइल/ईयरफोन का प्रयोग न करना। कानूनी मानक: बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलाना और क्षमता से अधिक सवारी न बैठाना। डिजिटल मदद: वाहन के दस्तावेजों के लिए डिजिलॉकर और एम-परिवहन ऐप का उपयोग करना। शपथ के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी वाहन चालकों और नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, परियोजना प्रबंधक प्रदीप कुमार चौधरी, विकास सक्सेना, अभिषेक कुमार सिंह और सुनील कुमार सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। "सड़क परिवहन के लिए है, स्टंटबाजी के लिए नहीं। सुरक्षित चलें और अपनों का ख्याल रखें।" — यातायात पुलिस,