ज्योति सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता अभियान का आयोजन

ज्योति सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता अभियान का आयोजन

ज्योति सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता अभियान का आयोजन।

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मौतें तेज गति, बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के कारण होती है जो चिंता का विषय है, फिरोज़ ख़ानकानपुर: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव (पीआईयू कानपुर) के निर्देशानुसार वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट, त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का आयोजन ज्योति पब्लिक स्कूल फतेहपुर के प्रिंसपल राकेश चंद्र की उपस्थित में हुआ। जिसमें लगभग 600 सौ स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई,साथ ही यातायात नियमों की पालना करने के लिए कहा गया, साथ कार्यक्रम में राजस्थान सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता वरिष्ठ सीएसआर प्रबंधक फिरोज़ खान ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है। साथ ही अपील कि सड़क पर चलते समय ट्रैफिक के नियमों की पालना करें। सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मौतें तेज गति, बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के कारण होती है जो चिंता का विषय है। इस मौके पर स्कूल स्टाफ स्तुति पांडे ज्योति, भावना, नेहा, अभय शुक्ला, आशुदीप, असलेखा, मशीरा अशोक सिंह, शारदा पांडे, अंशिका तिवारी, साक्षी बाजपेयी अर्चना वर्मा, हाइवे पेट्रोलिंग के स्टाफ सहित आस पास के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।