जिला चिकित्सालय सोनेपुर में दान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। आज जिला चिकित्सालय सोनेपुर में दान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद के एचआईवी रोगियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने, अपने को अलग-थलग न समझे जाने, अनजाने में यदि इस बीमारी से ग्रसित है तो आम इंसान की तरह जीवन जीने, डॉक्टरों की सलाह, समय पर दवा लेने, स्वयं को सुरक्षित रखने, जीवन अनमोल है, रोगियों से संबंधित परेशानियां सुझाव और उनके निदान हेतु अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन रवि मिश्रा द्वारा करते हुए बीमारी करण और सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शैलेंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सभी रोगियों को अपनी समस्या खुलकर बताने को कहा जिससे इसका सही निदान हो सके आप लोगों को हर बार नियमित रूप से दवा लेने के लिए कहा जाता है आप इसको अनदेखा नहीं करें ना ही अपने जीवन से खिलवाड़ करें इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य सिर्फ आप लोगों के अंदर गलतफहमियों को बाहर निकालने के लिए किए जाते हैं जिससे आप लोग आम इंसान की तरह अपना जीवन यापन कर सकें स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों की भी सुरक्षा का ख्याल रखें यह बीमारी ला इलाज नहीं है डॉ तनुषा TR चिकित्साधिकारी द्वारा रोगियों से उनकी परेशानी पूछने के बाद उनके निदान पर विस्तार से चर्चा की साथ ही स्वावलंबी बनने पर बोल दिया सरकार की योजनाओं जो मिल रही है तो ठीक है पर पूर्णता है आश्रित ना रहे एक महिला रोगी के सवाल के जवाब में कहां की किसी भी रोगियों की फोटो मोबाइल सोशल मीडिया में नहीं डालें यह उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है महिला रोगी के ही दूसरे सवाल रोजगार के सवाल में कहा कि घर से ही लघु एवं कुटीर उद्योग (अचार पापड़ चिप्स साबुन हैंड वॉश आदि ) चालू किये जा सकते हैं सरकार इसके लिए तमाम योजनाओं के माध्यम से सहयोग कर रही है। महिला रोगी के रोजगार के सवाल पर सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर जी हरे में कहां की सेवा भारती ऐसे जरूरतमंदों को स्वरोजगार है तू घर में रहकर सिलाई कढ़ाई मेहंदी पार्लर अचार पापड़ चिप्स आज के लिए जरूर की सामग्री एवं सुगंधी योजना के अंतर्गत हवन धूप अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग निशुल्क दी जाती है जरूरतमंदों को सेवा भारती की टीम सदैव तत्पर्य है कार्यक्रम की CLH गुड़िया देवी ने बताया कि रजिस्टर्ड रोगी 300 प्लस है जिसमें बच्चे युवा महिलाएं पुरुष एवं बुजुर्ग शामिल है सरकार ऐसे रोगियों को विशेष रूप से सुविधाजनक इलाज के लिए वर्ष भर में अनेको कार्यक्रम संचालित करती है हर एक कार्यक्रम में सभी रोगियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों में सूचना देकर जिला चिकित्सालय में बुलाकर आयोजन किए जाते हैं जिसमें महिलाओं पुरुषों युवकों बच्चों को जरूर की सामग्रियां मूंगफली सोयाबीन की बड़ी दलिया दाल काफी पेंसिल रबर शार्पनर पानी की बोतल टिफिन बिस्किट फल जूस आदि का वितरण सभी के सहयोग से किया जाता है जैसा कि कार्यक्रम का नाम ही दान उत्सव रखा गया आज के कार्यक्रम में सम्मिलित डॉ0 शैलेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ0 तनुषा टी0आर0 चिकित्साधिकारी/एन0आर0सी0 वार्ड प्रभारी, डॉ0 ऋषि कुमार, वरिष्ठ फिजिशियन/ए0आर0टी0 नोडल अधिकारी, डॉ0 नरेन्द्र देव पटेल, मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ0 कुलदीप सिंह, चिकित्साधिकारी, ए0आर0टी0 सेन्टर, नम्रता कटियार, लेवर रूम वार्ड प्रभारी उपचारिका, अशोक कुमार चन्देल, चीफ फार्मासिस्ट,राखी शुक्ला, पीपीटीसीटी0 काउन्सलर, अशोक कुमार गुप्ता, पीपीटीसीटी0 लैब टेक्नीशियन, सत्य प्रकाश गुप्ता, आई0सी0टी0सी0 लैब टेक्नीशियन संदीप कुमार, ए0टी0आई0 काउन्सलर,सुमिला गर्ग, ए0आर0टी0 स्टाफ नर्स, गुडिया सी0एल0एच0, रवि शंकर मिश्र, काउन्सलर कम डेटा मैनेजर, ए0आर0टी0 सेन्टर,विनोद कुमार, साइकेट्रिक स्टाफ नर्स,संजय कुमार, साईकेट्रिक काउन्सलर, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे,नीलम गुप्ता, काउन्सलर, समाजिक विकास संस्थान, प्रभाकर सिंह, सामाजिक विकास संस्थान सौम्या गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।