चौकी सीतापुर पुलिस टीम द्वारा 04 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया

चौकी सीतापुर पुलिस टीम द्वारा 04 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 अनिल कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी सीतापुर एवं हमराहीगण द्वारा 04 अभियुक्तों को जुला खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 अनिल कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी सीतापुर एवं उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1.विनोद कुमार पुत्र कुबेर सिंह निवासी चितरागोकुलपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 2.विष्णुकान्त पुत्र राममिलन निवासी कुशवाहा बस्ती सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 3.रमेश पुत्र अंशू कुशवाहा निवासी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 4.पूरन पुत्र बच्चा निवासी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड 2270/- रु0 व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामा तलाशी से 470/- रुपये बरामद किये गये। गिरफ्तार करने वाली टीम- 1.उ0नि0 अनिल कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी सीतापुर 2.आरक्षी आशीष सिंह 3.आरक्षी शिवम मिश्रा 4.आरक्षी अजय वर्मा