खेल से बनता है सशक्त और अनुशासित समाज सेठ सुजान पटेल
पटेल क्रिकेट क्लब के 12वें टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, उमड़ा जनसैलाब
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के विकासखंड विरधा अंतर्गत मैरती ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से पटेल क्रिकेट क्लब, मैरती कला द्वारा आयोजित 12वें वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का ऐतिहासिक आगाज़ हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जाखलौन से आगामी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी व पटेल युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सेठ सुजान पटेल ने फीता काटकर किया। अनुशासन और एकता का प्रतीक हैं खेल खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेठ सुजान पटेल ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन और टीम भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा, "एक स्वस्थ और अनुशासित युवा ही मजबूत राष्ट्र की नींव रखता है। पटेल क्रिकेट क्लब पिछले 12 वर्षों से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का जो कार्य कर रहा है, वह सराहनीय है।" विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यश प्रताप (जिलाध्यक्ष, किसान मंच), शैलेश पटेल (जिलाध्यक्ष, छात्र मंच अपना दल एस), रामपाल सिंह (एडवोकेट), गौतम सिंह (क्षेत्र पंचायत सदस्य), रामेश्वर प्रसाद (अध्यक्ष), गिरधारी सिंह, विपिन पटेल और सुरेश कुमार कुशवाहा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। आयोजन समिति ने माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया। मैदान पर दिखा उत्साह का सैलाब उद्घाटन मैच के दौरान पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। खिलाड़ियों ने खेल भावना की शपथ ली और अतिथियों का अभिवादन किया। हजारों की संख्या में मौजूद खेल प्रेमियों के कारण क्षेत्र में मेले जैसा माहौल बना रहा। अन्य वक्ताओं ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है। सफलता में ग्रामीणों का सहयोग टूर्नामेंट के सफल आयोजन में पटेल क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों और समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा। समिति के अनुसार, इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई दिग्गज टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में कड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।