खागा में विद्युत बकायेदारों के लिए समाधान कैंप योजना से 4.60 लाख रुपए वसूले कटियाबाजो पर कार्रवाई
खागा में विद्युत बकायेदारों के लिए समाधान कैंप:योजना से 4.60 लाख रुपये वसूले, कटियाबाजों पर कार्रवाई
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर जिले की खागा तहसील में उत्तर प्रदेश सरकार की एकमुश्त समाधान योजना 2025 के तहत विद्युत बकायेदारों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में सहूलियत दी जा रही है। साथ ही, कटिया डालकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम मे खागा विद्युत उपकेंद्र में एक समाधान कैंप आयोजित किया गया। अवर अभियंता डीडी सोलंकी के निर्देश पर आयोजित इस कैंप में बिजली देयकों के समाधान और बकाया जमा कराने के लिए ग्रामीण मौजूद रहे। लगभग 60 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराया।