कोराई बाई पास की जर्जर सड़क सीसी बनाने की मांग

कोराई बाई पास की जर्जर सड़क सीसी बनाने की मांग

कोराई बाई पास की जर्जर सड़क सीसी बनाने की मांग

लोक निर्माण मंत्री नितिन गडकरी से मिली साध्वी

निष्पक्ष जन अवलोकन 

 दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को भारत सरकार के लोक निर्माण मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात कर फतेहपुर के कोराई बाईपास रोड की जर्जर स्थिति का मुद्दा उठाया। साध्वी ने मंत्री को अवगत कराया कि रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण तो पूर्ण हो चुका है, लेकिन पुल के दोनों ओर की सड़कें अत्यंत खराब अवस्था में हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से मोरम व गिट्टी से लदे भारी वाहन बड़ी संख्या में गुजरते हैं, जिसके कारण डामर सड़क बार-बार धंस जाती है। ऐसी स्थिति में टिकाऊ समाधान के तौर पर सीसी रोड का निर्माण जनहित में आवश्यक है। मंत्री नितिन गडकरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश का कार्य देख रहे संबंधित अधिकारी को तत्काल बुलाया और कोराई बाईपास रोड को सीसी रोड में परिवर्तित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट में वृद्धि कर कार्य पूरा करने तथा मार्च तक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए।