"कोतवाली नगर पुलिस बनी मिसाल: चंद घंटों में महिला का लाखों के गहनों से भरा बैग बरामद, आभार में झलकी खुशी"

"कोतवाली नगर पुलिस बनी मिसाल: चंद घंटों में महिला का लाखों के गहनों से भरा बैग बरामद, आभार में झलकी खुशी"

निष्पक्ष जन अवलोकन 

धीरेन्द्र कुमार 

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन और शहर कोतवाल प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह की अगुवाई में कोतवाली नगर पुलिस ने एक बार फिर संवेदनशील व प्रोफेशनल पुलिसिंग की मिसाल पेश की है।

मामला 29 अक्टूबर 2025 का है, जब शीला पत्नी राहुल निवासी पासीतुसी थाना बछरावां ने कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी कि मायके से ससुराल लौटते समय रास्ते में उनका बैग कहीं गिर गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय स्तर पर खोजबीन शुरू की। कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद पुलिस टीम ने महिला का बैग सामान सहित सकुशल बरामद कर लिया।

बरामद बैग में एक सोने का मंगलसूत्र, एक नोज पिन, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक मोबाइल फोन, महंगे कपड़े तथा नकदी मौजूद थी। पुलिस ने सभी वस्तुएं विधिवत प्रक्रिया के तहत आवेदिका को सुपुर्द कर दीं।

भावुक हुई आवेदिका शीला ने कोतवाली नगर पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि “जहां उम्मीद टूट चुकी थी, वहीं पुलिस ने मेरी खुशियां लौटा दीं।”

इस सराहनीय कार्य में कोतवाली नगर पुलिस टीम के

1. प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह

2. उप निरीक्षक अंकुर दुबे (चौकी प्रभारी त्रिपुला)

3. आरक्षी विशाल

4. आरक्षी सोनू

का विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की सख्त लेकिन संवेदनशील कार्यशैली का असर अब जमीन पर साफ नजर आ रहा है। शहर कोतवाल शिवशंकर सिंह और उनकी टीम ने न सिर्फ आवेदिका की मदद की बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत किया है।

एक्शन, तत्परता और संवेदनशीलता — यही है रायबरेली पुलिस की नई पहचान।