*केन्द्रीय मंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक ने सेवा पखवाड़ा-स्वच्छता अभियान के तहत शहीद उद्यान में शहीदो की प्रतिमाओं की सफाई करते हुए माल्यार्पण कर किया नमन*

*केन्द्रीय मंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक ने सेवा पखवाड़ा-स्वच्छता अभियान के तहत शहीद  उद्यान में शहीदो की प्रतिमाओं की सफाई करते हुए माल्यार्पण कर किया नमन*

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। *शहीद उद्यान नारघाट से मुकेरी बाजार तककेन्द्रीय मंत्री ने पैदल पदयात्रा कर व्यापारियों से भेंट कर जी0एस0टी0 रिफार्म के बारे में दी जानकारी* *स्वच्छता पूरे देश में बन चुका है जन आंदोलन, करोड़ो देशवासी ले रहे बढ़-चढ़ कर हिस्सा -अनुप्रिया पटेल* मीरजापुर | केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देश पर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने स्वच्छता अभियान के तहत नारघाट शहीद उद्यान पहुंचकर शहीदो की प्रतिमाओं की सफाई करते हुए माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री ने शहीद उद्यान नारघाट से त्रिमुहानी होते हुए मुकेरी बाजार तक जीएसटी बचत पदयात्रा कर बाजार के वस्त्र व्यवसायियों, मेडिकल व्यापारियों, इलेक्ट्रानिक दुकानदारों एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के व्यापारियों भेंट कर जीएसटी रिफार्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक छानबे रिंकी कोल, जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी के अलावा भारी संख्या में पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकता पदयात्रा में शामिल रहें। केन्द्रीय मंत्री ने अध्यक्ष नगर पालिका के कैम्प कार्यालय पर नगर के प्रमुख व्यापारियों के साथ बैठक कर जीएसटी रिफार्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा व्यापारियों के द्वारा इस संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली केन्द्र सरकार को पारदर्शी कर नीति व जीएसटी सुधारो के बारे में खुलकर सराहना की। तत्पश्चात केन्द्रीय मंत्री प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर 2025 के अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ किया गया है जिसका समापन आगामी 02 अक्टूबर 2025 राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर होगा। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज हम सभी ने शहीद उद्यान में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया तथा यह कार्यक्रम पूरे देश में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता मुहिम चलाया गया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छता श्रमदान एक दिन एक घंटा एक समय इस मंत्र के साथ सभी एनडीए गंठबंधन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शहीद उद्यान में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि आज स्वच्छता ही सेवा लेकर पूरे देश में हर्षोेल्लास के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता आज पूरे देश में जन आंदोलन बन गया है पूरे देश में करोड़ो लोग इस अभियान में बढ़-चढकर हिस्सा ले रहंे हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्वंय देश की स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते यह संदेश देना चाहते है कि स्वच्छता स्वास्थ्य की दृष्टि से भी दूरगामी परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि जब विकसित भारत 2047 की बात करते है तो स्वच्छता बहुत ही आवश्यक हो जाता हैं। उन्होंने कहा कि 22 सितम्बर 2025 को नवरात्र के पहले दिन जीएसटी रिफार्म लागू किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में पूरी उत्साह के साथ जीएसटी बचत उत्सव देश में मनाया जा रहा हैं। जीएसटी रिफार्म अपने आप में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है जो बहुत बड़ा आर्थिक परिवर्तन लाने जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था आज दुनिया की चैथी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था हैं। इस अर्थ व्यवस्था ने 11वर्षो में टाप-5 तक सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि हम सब का प्रयास है कि इस लक्ष्य कोें पूर्ण करेंगे। वर्ष 2027 में भारत दुनिया की तीसरी अर्थ व्यवस्था बन दिखाएगा। इसके बाद भी अर्थ व्यवस्था की इतनी ऊंची उड़ान जो पूरी दुनिया को दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव में पहले दिन आटोमोबाइल की सेल हुई है उसमें कितना बचत हुआ है इसको लोगो को देखने की आवश्यकता हैं। पहले दिन ही 50 हजार से अधिक छोटी गाड़िया इस देश के अन्दर खरीदी गई हैं। जीएसटी बचत उत्सव लाभ आज हर आदमी उठा रहा हैं, चाहे वह महिला, युवा, उद्यमी, मध्यम वर्ग सभी लोग इसका फायदा उठा रहें। हम सभी ने जीएसटी 2.2 का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रमुख बाजारो में जन सम्पर्क पद यात्रा कर जन सम्पर्क करते हुए छोटे-छोटे व्यवसायियों, दुकानदारो से जाकर सम्पर्क किया गया इस दौरान मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, वस्त्र की दुकान सहित कई दुकानों पर जाकर दुकानदारो से जन सम्पर्क कर निवेदन किया कि जीएसटी बचत उत्सव देश में घोषणा की गई है उस टैक्स की कटौती आम जनमानस को उसका लाभ अधिक से मिलेे। जब जीएसटी छूट का लाभ आम जनता तक पहुंचेगा तो हमारी आर्थिक गतिविधियों को आर्थिक बल मिलेगा इसके अलावा जो स्वदेशी का आंदोलन चलाया गया है वह आत्म निर्भर भारत की सोच है उसे भी बल मिलेगा और जब भारत आत्म निर्भर बनेगा तभी 2047 तक विकसित भारत बन सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की तथा संचालन पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक रिंकी कोल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, अपना दल (एस) के अध्यक्ष राम लौटन बिंद, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल, दिनेश वर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा व डाली अग्रहरि, नितिन गुप्ता, संजय यादव, सभासद राजेश सोनकर, अलंकार जायसवाल, संतोष जायसवाल, विद्या शंकर मौर्य, धर्मराज विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नगर के सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित रहे।