कई गांव में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर

कई गांव में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर

कई गांवों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

एक ही स्थान पर जांच एवं दवा का वितरण, पोषण सेवाओं का मिला लाभ

स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित होते ग्रामीण

 खागा/फतेहपुर, 13 दिसंबर। आकांक्षी ब्लॉक हथगाम के अखरी एवं गंगारामपुर में स्वास्थ्य शिविर एवं ग्राम चौपाल का आयोजन का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को एक ही स्थान पर कई स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं तथा सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। जारी विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत अखरी एवं गंगारामपुर में स्वास्थ्य विभाग पंचायतीराज, बाल विकास पुष्टाहार विभाग एवं सी-3 के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य शिविर और ग्राम चौपाल का सफल आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी कमलेश बहादुर सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित चौरसिया,ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल, राम निरंजन सिंह, समाज कल्याण विभाग से महेंद्र सिंह के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर एवं ग्राम चौपाल का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव, सीएचओ सुधीर कुमार, एएनएम सीमा देवी, चीफ फार्मासिस्ट राम औतार, एलटी बाबू, आयुष्मान मित्र, ग्राम प्रधान रामदुलारी एवं जितेंद्र लोधी, पंचायत सहायक, सी श्री से ब्लाक प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर अमित कुमार और आशा बहु, अनीता देवी, ऊमा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में मिथलेश ने अहम योगदान दिया। जिससे ग्रामीणों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सका साथ में सरकारीयोजनाओं का लाभ मिला।बच्चों के स्वास्थ्य की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किया गया। ग्राम चौपाल तथा स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ, जहां उन्हें विभिन्न सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई। शिविर के सफल आयोजन से गांव के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की गई है। ग्राम चौपाल एवं स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत अखरी में कुल प्रतिभागी 148 रहे। जिनमें पुरुष 88, महिला 55, बीपी के 84, शुगर 77, र 77, बुखार 33, आंखों के 2, एनीमिया 12, एचआरपी एचआरपी 3 तथा एएनसी के दो मरीजों का परीक्षण एवं उन्हें दवाएंउपलब्ध कराई हैं। चार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसी प्रकार ग्राम चौपाल एवं स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत गंगारामपुर, सीपी 75, शुगर 61, एनीमिया 2 आंखों के सांखों के 19, बुखार 33, एचआरपी 24, एनएससी 11 की जांच हुई और दवा दी गई गंगारामपुर में आधा दर्जन लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।