एस आई आर कार्यों का ए सी एम ओ,एस डी एम, तहसीलदार,बी डी ओ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदि ने निरीक्षण कर कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए

एस आई आर कार्यों का ए सी एम ओ,एस डी एम, तहसीलदार,बी डी ओ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदि ने निरीक्षण कर कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौली गौसपुर । उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह ने तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा आदि राजस्व कर्मियों के साथ क्षेत्र के विकौली ग्राम पंचायत में चल रहे एस आई आर कार्यों का निरीक्षण किया एंव सम्बंधित बी एल ओ, तकनीकी सहायक शिवनारायण मौर्या पंचायत सहायक, रोजगार सेवक इत्यादि को एस आई आर कार्य में और तेजी लाकर समय से पूर्व कार्य पूर्ण करें। खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने बरोलिया गांव में चल रहे एस आई आर कार्यों का निरीक्षण किया एंव बी एल ओ विकास चन्द्र वर्मा संगीता यादव आरती,सुमन देवी, ग्राम सचिव अरविंद कुमार यादव को कार्य में और तेजी लाकर समय से एस आई आर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।इसी क्रम में मरकामऊ पंचायत में चल रहे एसआईआर फॉर्म के कार्य का स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ. दिनेश ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर (बीएलओ) को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, डॉ. दिनेश ने बीएलओ माया देवी से एसआईआर फॉर्म से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कार्य में तेजी लाने और निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।उन्होंने बीएलओ से यह भी पूछा कि क्या उन्हें कार्य निष्पादन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से सिरौली गौसपुर के बीपीएम संजीव कुमार, एसएचओ गरिमा राय, माया देवी, सहयोगी अध्यापक राजेश शुक्ला और कोटेदार प्रमोद कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।