एफएलएस में शुरु हुआ पांच दिवसीय वार्षिक खेल समारोह

निष्पक्ष जन अवलोकन

एफएलएस में शुरु हुआ पांच दिवसीय वार्षिक खेल समारोह

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। फ्यूचर लीडर्स स्कूल (एफएलएस) में बृहस्पतिवार से पांच दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का शुभांरभ किया गया। इसका शुभारंभ एसडीएम रिपुदमन सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंन‍े कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से बच्चे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं। यहां हुई 100 मीटर रेस में कक्षा आठ से वैभव और चाहत कक्षा सात से सुमित और पायल कक्षा छह से इशिता और प्रदीप कक्षा चार से मानवी, रूपेश और योगेश कक्षा तीन से अंशु, कौशल, अंशिका और अदनान कक्षा दो से अमन आर्य, काव्या सिंह, अभिनव यादव और शिवम प्रथम कक्षा एक कृष्णा कुमार, वंशिका संगम और ईशा वर्मा प्रथम स्थान पर रहे। इसका पीटीआई रवीना, शैलेंद्र सिंह, कीर्ति सिंह द्वारा किया गया। डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि खेल हमारे मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक हैं इनका आयोजन अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर एमडी. राहुल सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, एकेडमिक हेड सीके शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।