‘आनन्दम’ कार्यक्रम से बच्चों में उमंग, योगा सत्र ने बढ़ाया उत्साह
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र। बेसिक शिक्षा परिषद बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने और उन्हें बोझमुक्त, तनावमुक्त वातावरण देने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रहा है। इसी उद्देश्य से कम्पोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ‘आनन्दम कार्यक्रम’ संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत विशेष शनिवार को ‘नो बैग डे’ घोषित किया गया है। इसी क्रम में घोरावल विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय विसुन्धरी ने कार्यक्रम की शुरुआत मां वीणावादिनी की पूजा-अर्चना के साथ की। समन्वयक दीनबन्धु त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हर महीने एक शनिवार को इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आनंददायक वातावरण प्रदान किया जाता है। इस शनिवार विद्यालय में योगा सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एआरपी मयंक दुबे ने प्रशिक्षक के रूप में बच्चों को क्रमवार योगाभ्यास कराया और ध्यान की ओर प्रेरित किया। बच्चों ने इस कार्यक्रम को बेहद उपयोगी बताते हुए सरकार की पहल की सराहना की। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं श्वेता, रेखा, प्रीति, अंकित, सुलेखा, रूपा, सरगम सहित सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। मौके पर कंचन, प्रतिमा, मुन्नी देवी, फरजाना, सुनीता आदि शिक्षक भी उपस्थित रहे।