अनीता पाल ने जिला चिकित्सालय स्थित प्रसवोत्तर केंद्र में फीता काटकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया ।

अनीता पाल ने जिला चिकित्सालय स्थित प्रसवोत्तर केंद्र में फीता काटकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया ।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज अहमद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर शिवप्रकाश, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉक्टर सौरभ सक्सेना, परामर्शी चिकित्सक डॉक्टर हुसैन खान, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश भारती, एसएमओ डब्लूएचओ डॉक्टर सुमित बघेल, डीएमसी यूनिसेफ सबा परवीन ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज अहमद ने बताया कि 14 दिसंबर 2025 को पल्स पोलियो अभियान का बूथ दिवस मनाया जा रहा है। दिनांक 15 से 19 दिसंबर तक टीम द्वारा घर-घर भ्रमण कर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। बी टीम एक्टिविटी 22 दिसंबर 2025 को संपादित की जाएगी।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर से प्रकाश ने बताया कि पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो का संक्रमण बना हुआ है। दोबारा संक्रमण का खतरा न हो इसलिए चिन्हित जनपदों में पल्स पोलियो का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने समस्त जनमानस से अपने 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु अपील की इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ललितपुर एवं प्रसवोत्तर केंद्र जिला चिकित्सालय ललितपुर के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।