यातायात सुगमता को सीएम योगी की बड़ी सौगात, गोरखनाथ रोड पर 137.83 करोड़ का नया ओवरब्रिज तैयार

गोरखपुर में 137.83 करोड़ की लागत से बने नए गोरखनाथ ओवरब्रिज का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लोकार्पण करेंगे, जिससे यातायात सुगमता बढ़ेगी।

यातायात सुगमता को सीएम योगी की बड़ी सौगात, गोरखनाथ रोड पर 137.83 करोड़ का नया ओवरब्रिज तैयार
गोरखपुर के गोरखनाथ रोड पर 137.83 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नया ओवरब्रिज, जिसका शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे।
यातायात सुगमता को सीएम योगी की बड़ी सौगात, गोरखनाथ रोड पर 137.83 करोड़ का नया ओवरब्रिज तैयार

विभव पाठक

निष्पक्ष जन अवलोकन

गोरखपुर

गोरखपुर शहर को यातायात के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखनाथ रोड पर नवनिर्मित गोरखनाथ ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इस ओवरब्रिज के शुरू होने से शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक धर्मशाला–गोरखनाथ मंदिर मार्ग पर यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।

गोरखनाथ मंदिर नाथपंथ का विश्वविख्यात धार्मिक केंद्र है। इसके साथ ही यही मार्ग सोनौली होते हुए नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा तक कनेक्टिविटी प्रदान करता है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक और भारी वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। ऐसे में यातायात दबाव लगातार बढ़ रहा था। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुराने ओवरब्रिज के समानांतर एक नए ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया।

धर्मशाला–गोरखनाथ मंदिर मार्ग पर लखनऊ–गोरखपुर रेलखंड के डोमिनगढ़ और गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच स्थित क्रॉसिंग संख्या 162ए पर पहले से एक ओवरब्रिज मौजूद है। बढ़ते ट्रैफिक लोड के कारण इस ओवरब्रिज पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। अब नए ओवरब्रिज के निर्माण से आवागमन को दो भागों में विभाजित कर दिया गया है, जिससे आने और जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पुल उपलब्ध होंगे।

नए गोरखनाथ ओवरब्रिज के निर्माण पर कुल 137.83 करोड़ रुपये की लागत आई है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम के महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार के अनुसार यह दो लेन का ओवरब्रिज है, जिसकी कुल लंबाई 600.653 मीटर तथा चौड़ाई 7.50 मीटर है। इसमें रेलवे भाग की लंबाई 76 मीटर है। तकनीकी दृष्टि से यह पुल आधुनिक मानकों पर तैयार किया गया है।

ओवरब्रिज के चालू होते ही गोरखनाथ मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को पुराने पुल से नहीं गुजरना पड़ेगा। इससे यातायात का दबाव कम होगा और जाम की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी। विशेष रूप से सोनौली रोड, नौसढ़, जंगल कौड़िया और आसपास के क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

इसके अलावा हर वर्ष मकर संक्रांति से प्रारंभ होने वाले एक माह तक चलने वाले गोरखनाथ मंदिर के प्रसिद्ध खिचड़ी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी बड़ी राहत मिलेगी। मेले के दौरान इस मार्ग पर अत्यधिक भीड़ रहती है, ऐसे में दो ओवरब्रिज होने से यातायात नियंत्रण आसान हो जाएगा।

नया ओवरब्रिज अन्य ओवरब्रिजों से इसलिए भी अलग है क्योंकि इसके दोनों ओर व्यू कटर लगाए गए हैं। इससे पुल के आसपास स्थित घरों की निजता बनी रहेगी और वाहनों के शोर से भी लोगों को राहत मिलेगी। कुल मिलाकर यह ओवरब्रिज गोरखपुर के शहरी यातायात को नई दिशा देने वाला साबित होगा।