सुपर चैलेंज कप बरेठी 2026: लोदहा ने सेमीफाइनल में मारी बाज़ी
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।सुपर चैलेंज कप बरेठी 2026 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज क्रिकेट ग्राउंड पर रोमांचक मुकाबले खेले गए। U-19 वर्ग का पहला सेमीफाइनल, सुपर-8 मुकाबला और इस सीजन का पहला क्वार्टर फाइनल दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा। U-19 वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच लोदहा और औदहा के बीच खेला गया। लोदहा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी औदहा की टीम निर्धारित 12 ओवरों में केवल 74 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोदहा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 5 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच के हीरो धनी रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ 44 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। दूसरा मुकाबला सुपर-8 के तहत धाता और सिकरिया के बीच खेला गया। धाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिकरिया की टीम दबाव में आकर 80 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में रिहान ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 47 रन बनाए और 1 विकेट भी हासिल किया, जिससे धाता की जीत आसान हो गई। तीसरा मुकाबला इस सीजन का पहला क्वार्टर फाइनल रहा, जिसमें धाता और अर्की की टीमें आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धाता ने निर्धारित 15 ओवरों में 121 रन बनाए। जवाब में अर्की की टीम 80 रन पर ही सिमट गई। इस मैच के नायक रिहान रहे, जिन्होंने 22 रन बनाने के साथ-साथ 3 महत्वपूर्ण विकेट भी झटके। आज के मुकाबलों के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवशंकर यादव रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैलाश बौद्ध (उपाध्यक्ष, जिला समाजवादी पार्टी), बांदा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष लवलेश यादव और राकेश प्रजापति (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, चित्रकूट समाजवादी पार्टी) उपस्थित रहे। इसके अलावा गांव के कई सम्मानित गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें टूर्नामेंट के संयोजक हनुमान प्रसाद यादव, रामनरेश यादव, रघुनंदन यादव, रामभजन यादव, देवकुमार यादव, शिवबली यादव, एलआईसी अभिकर्ता राजेश कुमार यादव, फूलचंद्र नामदेव, केवलचंद्र निषाद, रामबिशाल वर्मा, छेदीलाल वर्मा, राहुल सिंह और तेजबली यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। टूर्नामेंट के संयोजक अभिनंदन यादव ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, दर्शकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।