सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी के महंत द्वारा लगातार जारी है गर्म कपड़े व कंबल वितरण का कार्य

निष्पक्ष जन अवलोकन

सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी के महंत द्वारा लगातार जारी है गर्म कपड़े व कंबल वितरण का कार्य

बदायूं/ बिल्सी। कड़ाके की ठंड के बीच मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सिद्ध पीठ श्री बालाजी धाम, बिल्सी के महंत पं. मटरूमल शर्मा (महाराज) द्वारा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है। महंत जी प्रतिदिन अपनी गाड़ी में कंबल, शॉल, स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े भरकर निकलते हैं और जिस भी मार्ग से गुजरते हैं, रास्ते में पड़ने वाले गांवों तथा राहगीर जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुसार गर्म वस्त्र वितरित कर रहे हैं। इस सेवा अभियान के तहत महंत पं. मटरूमल शर्मा ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुकईया, रफीनगर, सलारपुर, मुजरिया चौकी, वितरोई, कछला, कोलियाही, बांसबरौलिया सहित दर्जनों गांवों में पहुंचकर असहाय, वृद्ध, महिलाओं और गरीब परिवारों को कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए। अचानक गांव में पहुंचकर मदद मिलने से लोगों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी सिद्ध पीठ श्री बालाजी धाम द्वारा धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ समाज सेवा के अनेक कार्य किए जाते रहे हैं। महंत जी का मानना है कि धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं, बल्कि पीड़ित मानव की सेवा ही सच्ची भक्ति है। कंबल वितरण के दौरान महंत पं. मटरूमल शर्मा (महाराज) ने कहा— “ठंड में किसी को ठिठुरता देखना सबसे बड़ा कष्ट है। बालाजी महाराज की कृपा से जो भी संभव हो पा रहा है, उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। यह सेवा निरंतर चलती रहेगी।” इस मानवीय पहल से क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों और राहगीरों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए महंत जी को आशीर्वाद दिया और सिद्ध पीठ श्री बालाजी धाम के प्रति आस्था और विश्वास प्रकट किया।