साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष ।

फतेहपुर/बाराबंकी। विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी में आज साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के उत्थान के निमित्त विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए बजट प्रस्तुत किया गया। जिसका सभी ने ध्वनि मत से समर्थन किया। गत सत्र के बजट का ठीक प्रकार अवलोकन करते हुए उसे अनुमोदित किया गया। विद्या भारती योजना के पञ्च प्राण के पहले प्राण हमारे भैया बहनों में श्रेष्ठ आचरण और उत्कृष्ट ज्ञान सम्प्रेषित हो, इस उद्देश्य से टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए भैया बहनों के साथ अध्यापन का कार्य सम्पन्न हो इस पुनीत धारणा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबन्धन ने एक इण्टरएक्टिव पैनल लगवाया गया। जिसका उद्घाटन भी श्री लाल बहादुर वर्मा मा. प्रबन्धक जी एवं आज की बैठक के कार्यकारी अध्यक्ष आ. प्यारे लाल वर्मा जी के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने विद्या भारती की योजनाओं को और विद्यालय चलाने के उद्देश्य को सन्दर्भित करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि विद्या भारती की योजना में पञ्च प्राण के शेष चार घटक केवल प्रथम प्राण अर्थात भैया बहनों में श्रेष्ठ आचरण का सम्प्रेषण हो, इसी उद्देश्य से प्रयासरत रहते हैं। आचार्य का आचरण समाज को दिशा देने वाला हो समाज बन्धु एवं अन्य परिवार उनके आचरण का अनुकरण करने के लिए स्वयं को प्रस्तुत करें। विद्यालय प्रबन्धन की पहली भूमिका विद्यालय उत्थान और उसका उद्देश्य भैया बहनों के उज्ज्वल भविष्य का बीजारोपण । अतः हमारे प्रबन्धन को इस बात को मूल मंत्र मानकर विद्यालय के लिए त्याग व समर्पण की भावना मन में पल्लवित करनी चाहिए। पवित्र शिक्षण संस्थाओं के लिए किया गया दान देश के भविष्य निर्माण की आधार शिला का निर्माण करता है । विद्यालय उत्थान के लिए किए गए सभी प्रयास भैया बहनों को राष्ट्र के उत्कृष्ट नागरिक गढ़ने के लिए पावन दूरदृष्टि का श्री गणेश हैं। प्रबन्धन व्यवस्था के कोषाध्यक्ष विजय जैन जी व प्रबन्धक लाल बहादुर वर्मा जी ने समस्त आचार्य परिवार को पूर्ण वेतन देने की घोषणा करते हुए सब प्रकार से सहयोग देने की बात रखी। भवन निर्माण व रखरखाव के लिए चिन्ता करते हुए सदस्य सतीश वर्मा जी ने भी अपनी बात रखी। आगामी मास में समिति चुनाव के लिए भी सभी सदस्यों ने प्रान्त के अधिकारियों से मांग हेतु सर्वसम्मति से निवेदन के लिए पत्र लिखवाया। जो प्रबन्धक श्री लाल बहादुर जी द्वारा हस्ताक्षर कराकर प्रान्तीय अधिकारियों को प्रेषित किया गया। कुल 31 सदस्यों में से चौबीस सदस्य उपस्थित आए। जिससे बैठक का कोरम भी पूर्ण रहा। मा. अध्यक्ष जी की अनुमति से प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने प्रान्तीय आदेश का प्रस्ताव रखते हुए नवीन सदस्यों को जोड़ने की बात रखी, तो सभी ने इस प्रस्ताव पर चुनाव पश्चात चर्चा की बात कही। इसके अतिरिक्त सभी प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुए। कार्यकारी अध्यक्ष जी की अनुमति से कल्याण मन्त्र के साथ बैठक का सुखद समापन हुआ।