साइबर क्राइम द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्राड हुई कुल 89 हज़ार सात रुपये की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराकर पीड़िता के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

साइबर क्राइम द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्राड हुई कुल 89 हज़ार सात रुपये की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराकर पीड़िता के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर जनपद में अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झाँसी के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना, ललितपुर पुलिस द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आवेदिका निधि पुत्री सिरनाम निवासी- ग्राम अमोरा खेरा थाना बानपुर के साथ 89,007 रूपये की वित्तीय धोखाधड़ी हुई थी, जिसके सम्बन्ध में आवेदिक द्वारा साइबर क्राइम थाना ललितपुर पुलिस शिकायत की गयी थी, जिस पर थाने पर मु,अ,सं, 10/2025 धारा- 318(4),66 C,66D आई0टी0एक्ट में पंजीकृत किया गया था । साइबर क्राइम थाना, ललितपुर पुलिस द्वारा पीड़िता के उपलब्ध कराये गये बैंक स्टेटमेन्ट व अन्य प्रपत्रों का अवलोकन व तकनीकी विश्लेषण कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये विभिन्न वित्तीय एजेंसियों बैंकों वालेट आदि से सम्पर्क कर, द्वारा उचित माध्यम से संबंधित वित्तीय एजेंसियों को मेल करके, पीड़िता का पैसा होल्ड कराकर, पीड़िता से फ्राड हुई सम्पूर्ण धनराशि को नियमानुसार वापस करने में सफलता प्राप्त की है । पीड़िता की ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्राड हुयी धनराशि, पीड़िता के खाते में वापस होने पर, पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक, ललितपुर व साइबर क्राइम थाना, ललितपुर की टीम की भूरि - भूरि प्रशंसा की गयी । बरामदगी का विवरणः- फ्रॉड हुई धनराशि वापस करायी गयी धनराशि 89,007/- 89,007/- बरामद करने वाली टीम- निरीक्षक श्री बीरेन्द सिंह थाना साइबर क्राइम ललितपुर मय टीम । पुलिस अधीक्षक ने कहा किसी भी बिना पहचान वाले व्यक्ति को बैंकिंग/वित्तीय सम्बन्धी जानकारी साझा शेयर न करे। . यदि किसी व्यक्ति के साथ फ्रॉड हो जाये तो तत्काल टोल फ्री नंबर 1930/112 पर कॉल करें या एनसीसीआरपी पोर्टल या साइबर क्राइम की वेवसाइट cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत ऑनलाईन दर्ज करें तथा स्थानीय पुलिस को अविलंब सूचित करें ।