सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने पश्चिम मध्य रेल की बैठक में ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना के काम में तेजी लाने और सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस को नियमित करने का मुद्दा उठाया ।

सोनू वर्मा निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली/बुधवार को जबलपुर में पश्चिम मध्य रेल की बैठक में सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने संसदीय क्षेत्र की रेल आवश्यकताओं के संबंध में अपनी बात रखते हुए कहा कि ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना मेरे संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए जीवन रेखा के समान है , रामपुर नैकिन तक रेल लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है दिसंबर माह तक सीधी तक निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए जिसके फल स्वरूप हम सीधी से ट्रेनें संचालित करा सके , सिंगरौली भोपाल ऊर्जाधानी एक्सप्रेस (22165/66) जो सप्ताह में 3 दिवस संचालित होती है परन्तु मेरे संसदीय क्षेत्र से भोपाल जाने वाली यह एक मात्र ट्रेन होने के कारण अपर्याप्त है इसे नियमित संचालित कराया जाए , सिंगरौली निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22167/68) का भी नियमित संचालन किया जाए , कटनी सिंगरौली रेल पथ दोहरीकरण के भाग जोबा से ब्यौहारी का शीघ्र निर्माण प्रारंभ किया जाए , सिंगरौली से भोपाल के लिए नियमित वंदे भारत संचालित कराई जाए , सिंगरौली से जबलपुर के लिए सायंकालीन इंटरसिटी स्वीकृत की जाए , निवास स्टेशन में सिंगरौली भोपाल ऊर्जाधानी एक्सप्रेस का ठहराव कराया जाए , सांसद ने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न आवश्यक स्थानों पर आरओबी /आरयूबी निर्मित कराने का विषय भी रखा । विदित हो कि सीधी सांसद लगातार रेल आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत है, कई बार लोकसभा में भी विभिन्न विषयों को रख चुके हैं, उनके द्वारा सीधी से रीवा के मध्य चल रहे रेल लाइन के निर्माण कार्य का निरीक्षण स्वयं किया जा रहा है ,हाल ही में सांसद द्वारा वरगवा /ब्यौहारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया था , उसके गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निर्माण के संबंध में चर्चा हुई , सीधी सांसद डॉ मिश्र द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में मेरा लक्ष्य है कि सीधी से रेल का संचालन हो और कई ट्रेनों के सौगात मिले मै निशदिन सीधी संसदीय क्षेत्र की रेल आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत हूँ