संवेदनशील एसडीएम ने 50 साल पुरानी समस्या का कराया समाधान
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जन समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की मिसाल चित्रकूट जिले में देखने को मिली है। मऊ तहसील के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) राम ऋषि रमन ने एक ऐसी समस्या का समाधान कराया, जिससे अनुसूचित जाति की बस्ती के लोगों को पिछले 50 वर्षों से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। एसडीएम ने न सिर्फ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, बल्कि तुरंत जेसीबी मंगवाकर रास्ते का निर्माण भी शुरू करा दिया। दरअसल, गत तहसील दिवस के अवसर पर नगर पंचायत मऊ के वार्ड अंबेडकर नगर के सभासद मनजीत ने एक प्रार्थना पत्र सौंपा था। इसमें अनुसूचित जाति की बस्ती में आवागमन के लिए उचित रास्ता न होने की समस्या उठाई गई थी। सभासद ने बताया था कि रास्ता न होने के कारण बीमार, बुजुर्ग और महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आपात स्थिति में मरीज को चारपाई या गोद में उठाकर ले जाना पड़ता था। प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम राम ऋषि रमन ने बिना देरी किए खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने नगर पंचायत से जेसीबी मशीन मंगवाई और तत्काल रास्ते के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया। वर्षों से परेशान बस्तीवासियों के लिए यह किसी बड़ी राहत से कम नहीं रहा। सभासद मनजीत ने बताया कि पिछले 50 वर्षों से यह समस्या बनी हुई थी। लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। एसडीएम की इस पहल से मोहल्ले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने श्रमदान और सहयोग के जरिए निर्माण कार्य में भी पूरा साथ दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि एसडीएम राम ऋषि रमन ने यह साबित कर दिया कि “कर्मवीर वही होते हैं, जो पहाड़ों में भी सड़क बना देते हैं।” दुर्गम इलाके को सुगम बनाकर उन्होंने जनता का दिल जीत लिया है। गौरतलब है कि नगर पंचायत मऊ को बने अभी पांच वर्ष भी पूरे नहीं हुए हैं। इससे पहले यह क्षेत्र ग्राम पंचायत था, जिस कारण मूलभूत सुविधाओं का अभाव लंबे समय से बना हुआ है। सड़क, नाली, पानी और सफाई जैसी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। बावजूद इसके, एसडीएम मऊ के कुशल नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते नगर का विकास तेजी से हो रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि इसी तरह प्रशासन जन समस्याओं को प्राथमिकता देकर समाधान करता रहा, तो आने वाले समय में मऊ नगर पंचायत विकास की नई मिसाल बनेगी।