रुद्रपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामिया गैंगस्टर को दबोचा

रुद्रपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामिया गैंगस्टर को दबोचा

अवस्थी चौराहे से वांछित बजरंगी बिंद गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में था फरार

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 देवरिया। जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना रुद्रपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 25 हजार रुपये के इनामिया बजरंगी बिंद को अवस्थी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी आसपास मौजूद है, जिसके बाद टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनंद कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी बजरंगी बिंद पुत्र नन्दलाल निवासी मलहज, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर बताया गया है। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 55/2025, धारा 3(1) यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986, थाना एकौना जनपद देवरिया में मुकदमा दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफल ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक कल्यान सिंह सागर, हेड कांस्टेबल भवरपाल सिंह, कांस्टेबल सुमित राजभर और कांस्टेबल धनंजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।