रायबरेली शस्त्र विभाग में लाइसेंस रिन्यूअल घोटाला उजागर, पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार
                                निष्पक्ष जन अवलोकन
धीरेन्द्र कुमार
रायबरेली। शस्त्र विभाग में असलहा लाइसेंस रिन्यूअल को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के सत्य नगर निवासी राम प्रकाश पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि उनकी लाइसेंसी राइफल का रिन्यूअल रिकॉर्ड विभाग में ही बदल दिया गया है। पीड़ित के अनुसार, जब वह रिन्यूअल के लिए विभाग पहुंचे तो असलहा बाबू ने उनके लाइसेंस पर 2019 में लगे तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट के सिग्नेचर व मोहर को फर्जी बताते हुए रिन्यूअल करने से मना कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2020 में उनका असलहा लाइसेंस पांच वर्ष के लिए नवीनीकृत हुआ था, लेकिन अब विभागीय रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ी पाई जा रही है। ऑनलाइन विवरण में सत्य नगर की जगह पता सरेनी दर्ज है और लाइसेंसी राइफल के स्थान पर दो नाली बंदूक दिखाई दे रही है।
उन्होंने दावा किया कि पिछले कई नवीनीकरण विभागीय ऑनलाइन रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते, जिससे बड़े फर्जीवाड़े की आशंका गहराती जा रही है।
राम प्रकाश पाण्डेय ने मामले की शिकायत नगर मजिस्ट्रेट सहित जिलाधिकारी कार्यालय तक की है। नगर मजिस्ट्रेट ने पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस गंभीर मामले ने शस्त्र विभाग की कार्य प्रणाली और रिकॉर्ड रख-रखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित ने न्याय की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।