राज्य महिला आयोग की मां. सदस्य 07 जनवरी को जिला पंचायत सभागार में महिला उत्पीडन सम्बंधित करेगी जनसुनवाई*
निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। मीरजापुर 05 जनवरी 2026- उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक / आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा / महिला जनसुनवाई / निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में *दिनांक 07.01.2026 को पूर्वान्ह 11:00 बजे जिला पंचायत सभागार में राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात जी* द्वारा महिला जनसुनवाई की जाएगी। माननीय सदस्य महोदया द्वारा तत्पश्चात किसी आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सी0एच0सी0 विन्ध्याचल एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। राज्य महिला आयोग द्वारा सुनवाई के समय सम्बन्धित अधिकारियों को वांछित आख्या / सूचना सहित उपस्थित रहकर सहयोग करने, कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी नामित करने एवं जनपद के जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला प्रोबेशन अधिकारी को आयोग के मा. पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहकर सहयोग करें। पुलिस आयुक्त/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक जनपद के सम्बन्धित अधिकारियों को महिला थानाध्यक्ष सहित उल्लिखित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहकर जनपद की महिला उत्पीड़न सम्बन्धित घटनाओं की विस्तृत आख्या (कृत कार्यवाही / अद्यतन स्थिति सहित) अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करने के साथ ही महिला जनसुनवाई हेतु नियमानुसार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का कष्ट करें। उक्त आशय की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा दी गई।