रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारखुर्द में भागवत आयोजन पर पानी से भरे रास्तों ने बढ़ाई मुश्किलें

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात। रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारखुर्द में हर साल की तरह इस बार भी 22 सितम्बर को भागवत कथा का आयोजन होना है, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं और आयोजकों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। मंदिर तक जाने वाले रास्ते में पानी भरा होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं के आने-जाने में दिक्कत होगी। भागवत कमेटी के सदस्य गढ़ गोपी दुबे, छोटे अवस्थी, सुभाष दीक्षित, शिवम् दुबे, वीरेंद्र मिश्रा, अनिल मिश्रा, सुधीर तिवारी, दीपू बाजपेई, सतीश मिश्रा, डंबू मिश्रा और रामप्रकाश अवस्थी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर भागवत से पहले सड़क की मरम्मत और पानी निकासी का इंतज़ाम नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान कराने की मांग की है ताकि भागवत आयोजन निर्विघ्न सम्पन्न हो सके।