मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी ने बैंक प्रबंधकों को दिए निर्देश, लंबित ऋण आवेदनों का समय पर करें निस्तारण

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में 12 जनवरी कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सोमवर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना' की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा युवाओं को स्वरोजगार हेतु दिए जाने वाले ऋणों की प्रगति और बैंक स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा करना रहा। सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं बैंक: बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन की इस अत्यंत महत्वपूर्ण योजना के प्रति सकारात्मक रवैया रखें। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि ऋण पत्रावलियों को बेवजह लंबित न रखा जाए और उन्हें निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारित किया जाए। सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग सुधारने के निर्देश: जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक (पंजाब नेशनल बैंक) और सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देश दिए कि वे इस माह के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद की 'सीएम डैशबोर्ड' पर रैंकिंग बेहतर बनी रहे, इसके लिए सभी बैंक प्रबंधकों को सक्रियता दिखानी होगी। इस पर एलडीएम व अन्य बैंक प्रबंधकों ने लक्ष्य पूर्ति का पूर्ण आश्वासन दिया। उद्यमियों से सीधा संवाद: बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने केवल अधिकारियों से रिपोर्ट ही नहीं ली, बल्कि योजना के तहत शिकायत करने वाले उद्यमियों से सीधी वार्ता भी की। उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों और बैंकर्स को उनके तत्काल समाधान के निर्देश दिए। संचालन और उपस्थिति: बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, प्रबंधक और उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।