पुलिस ने पांच गिरे खोये हुए मोबाइल फोन अनुमानित कीमत करीब 95000 हज़ार को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द कर चेहरे पर लौटाई मुस्कान

पुलिस ने पांच गिरे खोये हुए मोबाइल फोन अनुमानित कीमत करीब 95000 हज़ार को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द कर चेहरे पर लौटाई मुस्कान

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना जाखलौन पर जनसुनवाई पोर्टल पर गिरे खोये हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में नियमानुसार गुमशुदगी अंकित की गयी थी । थाना जाखलौन पुलिस की साइबर क्राइम हेल्प डेस्क पुलिस टीम ने पीड़ितों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्रों का अवलोकन कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित सीईआईआर पोर्टल पर सम्बंधित मोबाइल फोन की डिटेल अपलोड कर सम्बंधित एजेंसियों के माध्यम से प्राप्त डेटा का अवलोकन व विश्षलेषण कर प्राप्त जानकारी के आधार पर 05 अदद गिरे हुए/ खोये हुए मोबाइल फोन्स बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । पीड़ितों के मोबाइल फोन उन्हें वापस मिलने पर, उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक, ललितपुर व थाना जाखलौन पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।_ बरामद करने वाली टीम- 1. प्रभारी उ0नि0 श्री संजय सिंह थाना जाखलौन जनपद ललितपुर । 2. क0ऑ0 विवेक राज मिश्र थाना जाखलौन जनपद ललितपुर । 3. कां0 अजय पाल थाना जाखलौन जनपद ललितपुर । 4. कां0 संजय अवस्थी थाना जाखलौन जनपद ललितपुर ।