पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा ने 28 वीं अन्तर्जनपदीय प्रयागराज जोन प्रयागराज पुलिस एलार्म एफीसियन्शी रेस एवं राइफल/रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता का किया समापन

पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा ने 28 वीं अन्तर्जनपदीय प्रयागराज जोन प्रयागराज पुलिस एलार्म एफीसियन्शी रेस एवं राइफल/रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता का किया समापन
पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा ने 28 वीं अन्तर्जनपदीय प्रयागराज जोन प्रयागराज पुलिस एलार्म एफीसियन्शी रेस एवं राइफल/रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता का किया समापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस लाइन चित्रकूट में चल रही तीन दिवसीय 28 वीं अन्तर्जनपदीय प्रयागराज जोन प्रयागराज पुलिस एलार्म एफीसियन्शी रेस एवं राइफल/रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता की विजेता टीम व विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस0 द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के समापन की घोषणा के साथ प्रयागराज जोन का ध्वज मुख्य अतिथि द्वारा आयोजन सचिव पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को ससम्मान सौंपा गया। समापन के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी राजापुर राजकमल, क्षेत्राधिकारी लाइन्स/कार्यालय यामीन अहमद,क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली एवं प्रतिसार निरीक्षक रामाशीष यादव,पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । प्रतियोगिता की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेता इस प्रकार रहें। 1. अलार्म इफिसियेन्सी रेस प्रतियोगिता में जनपद हमीरपुर ने विजेता शील्ड जनपद चित्रकूट को तथा शूटिंग में विजेता शील्ड जनपद चित्रकूट को प्रदान की गयी। 2. 100 गज राइफल फायरिंग में उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह जनपद महोबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 3. 200 गज राईफल फायरिंग में चन्द्रकान्त दीक्षित जनपद चित्रकूट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 4. 300 गज राईफल फायरिंग में महिला आरक्षी प्रतीक्षा मौर्या जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 5. 300 गज स्नैप राइफल फायरिंग में आरक्षी शिवनारायण नरवरिया जनपद चित्रकूट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 6. 300 गज थ्रीपी राईफल फायरिंग में आरक्षी दातादीन जनपद चित्रकूट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 7. 300 गज प्रोन पुरुष फायरिंग में जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 8. 300 गज प्रोन महिला में जनपद प्रतापगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 9. 300 गज प्रोन पोजिशन व्यक्तिगत एवं 300 गज बिग बोर महिला राईफल फायरिंग महिला आरक्षी प्रतीक्षा मौर्या जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 10. 300 मीटर बिग बोर रायफल फायरिंग में उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह जनपद महोबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 11. 300 मीटर बिग बोर पुरुष में जनपद चित्रकूट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12. 300 मीटर बिग बोर महिला में जनपद चित्रकूट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12. 50 गज रिवाल्वर पिस्टल फायरिंग के विजेता उ0नि राजेश कुमार यादव जनपद हमीरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 13. 30 गज रिवाल्वर पिस्टल फायरिंग के विजेता क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली जनपद चित्रकूट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 14. 25 गज रिवाल्वर पिस्टल फायरिंग के विजेता महिला आरक्षी प्रतीक्षा मौर्या जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 15. 50 गज रिवाल्वर पिस्टल फायरिंग के विजेता उ0नि0 राजेश कुमार यादव जनपद हमीरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 16. चैम्पियनशिप एसाल्ट में जनपद चित्रकूट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 17. राइफल पुरानी स्पर्धा चैम्पिनशिप में जनपद चित्रकूट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 18. राइफल नई स्पर्धा चैम्पियनशिप में जनपद चित्रकूट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 19. रिवाल्वर/पिस्टल पुरानी स्पर्धा चैम्पियनशिप में जनपद चित्रकूट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 20. महिला चैम्पियनशिप नई स्पर्धा में जनपद प्रतापगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बेस्ट फायरर-उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह जनपद महोबा आरक्षी प्रतीक्षा मौर्या जनपद बांदा शूटिंग प्रतियोगिता में ऑल इण्डिया पुलिस में उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।