पाठा के छेरिहा खुर्द गांव में लगा निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान के तत्वावधान में पाठा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय छेरिहा खुर्द में विशाल निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, द हंस फाउंडेशन, तथा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से किया गया। जिसमें लगभग ढाई सौ ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, संस्थान द्वारा अति-पिछड़े एवं दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने के उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया, जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर सद्गुरु की आराधना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग हंस फाउंडेशन की चिकित्सा टीम, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड की नेत्र विशेषज्ञ टीम का रहा। इस शिविर के संयोजक युवा समाजसेवी जगपालक यादव यादव रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निशिकांत राय (थाना प्रभारी मारकुंडी) रहे तथा अध्यक्षता अशुतोष कुमार (जिला ग्राम पंचायत अधिकारी) ने की। इस अवसर पर विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. प्रभाकर सिंह एवं समाजसेवी/सभासद शंकर प्रसाद यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच कराई। जिन मरीजों में नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए, उन्हें निशुल्क ऑपरेशन हेतु जानकीकुंड अस्पताल भेजा गया। शिविर में विभिन्न प्रकार की हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल वैन में अत्यधिक मशीनों द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई इसके बाद ग्रामीणों को निःशुल्क दवाइयाँ एवं निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। छेरिहा खुर्द गांव जिला मुख्यालय से दूर एवं संसाधनों से वंचित है। ऐसे क्षेत्र में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से ग्रामीणों को सीधा लाभ प्राप्त हुआ। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय की टीम में नेत्र सहायक उमाशंकर शुक्ल बिना यादव बृजेश यादव दिलीप नंदकिशोर कुलदीप का सराहनीय योगदान रहा, वहीं हंस फाउंडेशन टीम के एमबीबीएस डाक्टर सोमनाथ डॉक्टर कविता गौरव त्रिपाठी नवीन कुमार विकास चौरसिया तथा उनकी टीम द्वारा आंखों के अलावा सामान्य बीमारियों का इलाज किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक देव कुमार यादव, शिक्षक रमेश सिंह, समाजसेवी लवलेश सिंह पटेल,पूर्व प्रधान रामराज यादव,वर्तमान ग्राम प्रधान धनपत राम,ललित कुमार पांडेय, सचिन वंदन,देवेंद्र यादव, धर्मेन्द्र ,अभिषेक, अजय यादव उमेश कुमार अशोक यादव पवन छेदीलाल होली यादव सूखी लाल श्री राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि आगे भी स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, कृषि एवं आजीविका उन्नयन के क्षेत्र में जनहित के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।