नैमिष धाम में 25 सितम्बर को होगा ऐप्जा का राष्ट्रीय अधिवेशन

निष्पक्ष जन अवलोकन।
योगेश जायसवाल।
बाराबंकी। लगभग 5 हजार पत्रकार साथियों की ताकत बन चुके ऐप्जा का राष्ट्रीय अधिवेशन श्रद्धेय पं. दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती के पावन अवसर पर आगामी 25 सितम्बर 2025, दिन-गुरुवार को विश्व की सर्वश्रेष्ठ पावन धरती नैमिष धाम में आयोजित किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन के दौरान “देश-प्रदेश के विकास में मीडिया की भूमिका” विषय पर विस्तृत परिचर्चा होगी। साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े समस्त महानुभावों को सम्मानित भी किया जाएगा।अधिवेशन की अध्यक्षता ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र मिश्रा (चेयरमैन-ऐप्जा) करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रमुख मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र मिश्रा अपने साथियों संग प्रातः 10:30 बजे सीतापुर के लालबाग पार्क से नगर भ्रमण करते हुए रामकोट व मिश्रिख मार्ग से होकर अपराह्न 12:30 बजे नैमिष धाम पहुंचेंगे। वहीं सायं 05:30 बजे परम् पूजनीय ललिता माता का दर्शन-पूजन करने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसी कड़ी में रविवार को ऐप्जा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवेशन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई और कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया गया।बैठक में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष अयोध्या अशोक तिवारी,केपी शुक्ला,दानिश वारसी,रंजीत गुप्ता, अंकित मिश्रा,मुकेश मिश्रा,वरुण सिंह चौहान, योगेश जायसवाल,रामानंद गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता,इकरार अहमद आदि पत्रकार व संगठन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।एक स्थानीय रेस्तरा आयोजित बैठक मे जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा की संगठन के आगामी राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन सीतापुर जिले के पौराणिक ललिता मैया के दरबार नैमिष धाम में होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे जनपद कार्यकारिणी से जुड़े तमाम पत्रकार साथी नैमिष धाम पहुंचकर वहां पर राष्ट्रीय महाधिवेशन को सफल बनाये और 25 सितंबर की रात्रि नैमिष धाम में आयोजित कवि सम्मेलन में उपस्थिति दर्ज अवश्य कराएं जिससे पत्रकार साथियों की एकजुटता का अंदाजा प्रशासन को भी हो जाए।