नशा मुक्त समाज से ही उन्नति संभव -शंकर यादव

नशा मुक्त समाज से ही उन्नति संभव -शंकर यादव

निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह के कुशल निर्देशन में कमासिन ब्लाक के ग्राम जामूं में नशा उन्मूलन एवं तंबाकू नियंत्रण तथा जल ,जंगल ,जमीन संरक्षण विषयक संवाद कार्यक्रम ग्राम वासियों के साथ आयोजित किया गया। संस्थान के कार्यकर्ता लवलेश सिंह ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों और तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नशा-मुक्त समाज आवश्यक है। उन्होंने ग्राम वासियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आधिकाधिक पौधे लगाने का आवाहन किया सभी लोगों ने पेड़ लगाने के लिए प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में सभासद एवं समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। कहा कि घर में जो लोग नशा करते हैं उन्हें नशा से दूर रहने के लिए कहें ताकि नशा मुक्त परिवार बने,नशा मुक्त परिवार ही खुशहाल परिवार होता है। गांव के कृष्ण पाल यादव राधे राधे ने इस अवसर पर कहा कि "विकास पथ सेवा संस्थान के कार्य सराहनीय हैं। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी राजू प्रसाद यादव ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों व ग्राम वासियों मैं जागरूकता विकसित होती है और उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है, स्वस्थ समाज के निर्माण में विकास पथ सेवा संस्थान का प्रयास मील का पत्थर साबित होगा।" अंत में हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से संस्थान के प्रतिनिधियों ने गरीब बस्तियों में फ्रूट जूस व खांसी का सीरप हनीटस का वितरण किया। बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जामू गांव में आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों खासकर बच्चों में नशा-मुक्त जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी जगपालक ,अभिषेक, धर्मेंद्र उपस्थित रहे।