नवरात्रि के पहले दिन गुलाबी गैंग का हंगामा चिटफंड कंपनी के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा, रकम वापसी को लेकर चेतावनी

निष्पक्ष जन अवलोकन ब्यूरो अनिल कुमार हमीरपुर। मौदहा कस्बे में नवरात्रि की शुरुआत इस बार महिलाओं के आक्रोश के साथ हुई। सोमवार को अचीवर्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के खिलाफ गुलाबी गैंग की महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं तहसील मुख्यालय पर जुटीं और न्याय की गुहार लगाई। गुलाबी गैंग ने आरोप लगाया कि कंपनी ने बुंदेलखंड में अपनी शाखाएं खोलकर गरीब महिलाओं को ऊंचे मुनाफे का लालच देकर जमा कराए। लेकिन जैसे ही रकम की मैच्योरिटी पूरी हुई, कंपनी संचालक रणजीत सिंह शाखाएं बंद कर फरार हो गए। इससे मेहनतकश महिलाएं अपनी गाढ़ी कमाई के लिए भटकने को मजबूर हैं। संपत पाल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर महिलाओं को उनकी रकम वापस नहीं मिली तो गुलाबी गैंग सड़कों पर उतरकर देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा – “अब महिलाएं लाठी-डंडा लेकर चिटफंड कंपनियों को सबक सिखाएंगी।” इस मौके पर संगठन की बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम भी मौजूद रहीं। प्रदर्शन के बाद गुलाबी गैंग ने एसडीएम मौदहा करणवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं और महिलाओं की समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।