तहसील परिसर सिरौलीगौसपुर में अर्जुन पेंड की टहनी टूट कर टीन सेड पर गिरी छविनाथ वर्मा बाल बाल बचे

तहसील परिसर सिरौलीगौसपुर में अर्जुन पेंड की टहनी टूट कर टीन सेड पर गिरी छविनाथ वर्मा बाल बाल बचे

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील परिसर सिरौलीगौसपुर में अर्जुन पेंड की टहनी गिरने से छविनाथ नामक स्टेशनरी विक्रेता बाल बाल बचे।बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के अध्यक्ष शिव वरदान सिंह ने उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को पत्र भेजकर तहसील परिसर के जर्जर पे़डों की टहनियां हटवाये जाने की बात कही है। शुक्रवार की अपराह्न करीब 1 बजे पूर्व बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के अध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा के तखत के निकट छविनाथ वर्मा स्टाम्प वेंडर एंव स्टेशनरी विक्रेता की दुकान पर मोटी अर्जुन पेंड की टहनी गिरी जिससे टीन सेड बर्बाद होने के साथ साथ स्वंय बाल बाल बचे।बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के अध्यक्ष शिव वरदान सिंह ने इस बाबत उपजिलाधिकारी को पत्र दिया है।