टीचर्स प्रीमियर लीग देवरिया का शुभारंभ, रुद्रपुर लायंस बनी विजेता

टीचर्स प्रीमियर लीग देवरिया का शुभारंभ, रुद्रपुर लायंस बनी विजेता

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रुद्रपुर (देवरिया)। टीचर्स प्रीमियर लीग देवरिया का उद्घाटन मैच आज दिनांक रविवार को कोलगढहा ग्राउंड पर भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में रुद्रपुर लायंस और रॉयल चैलेंजर रामपुर कारखाना आमने-सामने थीं। पहली बार आयोजित इस टीचर्स प्रीमियर लीग में रुद्रपुर लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। 90 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रामपुर कारखाना की टीम मात्र 52 रनों पर सिमट गई। रुद्रपुर लायंस की ओर से रत्नेश ने शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। उनके साथ दुर्गेश, नवीन और सतीश ने भी उम्दा खेल दिखाया। वहीं रामपुर कारखाना की ओर से आशुतोष अमन, आशुतोष चतुर्वेदी, विनय, प्रत्यूष और आनंद ने टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस आयोजन के संयोजक सुनील यादव, राघवेंद्र, रत्नाकर, नीरज, सुधांशु, अविनाश मणि, प्रवीण और हनी यादव रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आत्रेय कुमार पांडेय रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैदान पर शिक्षकों के जोश और खेल भावना ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी टीचर्स किसी से पीछे नहीं।