जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिखा सुशासन सप्ताह का असर
अधिकारियों को लगाकर फरियादियों की अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही कराया निस्तारण
डीएम ने मानवीय दृष्टिकोण दिखाते हुए अपनी दादी के साथ आयी मृत पिता की 8 वर्षीय पुत्री वैष्णवी को सीएम बाल सेवा योजना का लाभ दिलाने के लिए मौके पर ही बीडीओ से कराया आवेदन, प्रोबेशन अधिकारी को लाभ दिलाने के दिये निर्देश* ----------------------------------------------------- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में महरौनी तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ‘‘सुशासन सप्ताह’’ का असर देखने को मिला, जहां दूरदराज से आये फरियादियों की समस्याओं का जिलाधिकारी ने अधिकारियों से मौके पर ही निस्तारण कराया। साथ ही जो शिकायतें शेष बच गईं, उनके सम्बंध में विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन के उपरान्त निस्तारण कराने के निर्देश दिये। सुशासन सप्ताह के दौरान शनिवार को महरौनी तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी सत्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने नगर व ग्रामीण अंचलों से आये फरियादियों की शिकायतों को सुना और मौके पर कई शिकायतों का निस्तारण भी कराया। उन्होंने एक-एक कर शिकायकर्ताओं को अपने पास बुलाया और उनकी पूरी बात सुनकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया और शिकायती पत्र सौंपते हुए निर्देशित किया कि मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चत करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां पर अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद सम्बंधी आती हैं, इन शिकायतों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन करे और निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें। पुराना सौजना रोड महरौनी निवासी गंगारानी ने एक माह का 11 हजार से अधिक विद्युत बिल आने की शिकायत की, जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण को बिल की जांच कर सही बिल निर्गत करने के निर्देश दिये गए। ग्राम बम्हौरीबहादुर सिंह निवासी कुसुम देवी ने पुत्र की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर शासन से आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच कर अनुमन्य लाभ दिलाये जाने के साथ ही मृतक की 8 वर्षीय पुत्री वैष्णवी के लिए खण्ड विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का ऑनलाइन आवेदन कराने व प्रोबेशन अधिकारी से फोन पर वार्ता कर बच्ची को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। ग्राम सुनवाहा निवासी रतनलाल ने लेखपाल की गलत रिपोर्ट के कारण पुत्री का जाति प्रमाण पत्र न बन पाने की शिकायत की, जिस पर राजस्व निरीक्षक को आज ही जांच कर रिपोर्ट लगाकर प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिये। ग्राम सड़कौरा निवासी राजीव गोस्वामी ने अपने पुत्र का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिकायती पत्र दिया, जिस पर मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि दिव्यांग का यहीं पर फोटो कराकर अभी दिव्यांग बोर्ड से दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करायें। ग्राम रुकवाहा निवासी शिकायतकत्री सुदामा ने अपने राशन कार्ड में मोबाइल नम्बर दर्ज कराने की मांग की, जिस पर क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की इतनी छोटी समस्याएं मेरे पास तक आती हैं, इस प्रकार की अन्य समस्याएं भी पूरी गंभीरता के साथ अपने स्तर से निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। ग्राम जगारा निवासी शिकायतकर्ता रोहित यादव ने बिरासत में नाम दर्ज कराने की शिकायत दी, जिस पर उप जिलाधकारी महरौनी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न शिकायतें प्राप्त हुईं:- तहसील महरौनी में कुल 160 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 44, पुलिस के 22, विकास के 07, पूर्ति के 35, विद्युत के 15, चकबंदी के 06, नगर पंचायत के 06 तथा अन्य विभाग के 25 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 22 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील ललितपुर में कुल 30 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 12, पुलिस विभाग के 02, विद्युत का 01 तथा अन्य विभागों के 15 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील तालबेहट में कुल 93 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 09, विकास के 08, पुलिस के 33, विद्युत का 01, पूर्ति के 19 तथा अन्य विभागों के 23 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 14 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील मड़ावरा में कुल 06 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व का 01, पुलिस के 04 तथा विद्युत का 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने जनशिकायतें सुनी, यहां पर कुल 07 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व का 01, पुलिस के 02, चकबंदी के 02, पूर्ति करा 01 तथा वन विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है। इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी महरौनी रजनीश कुमार, तहसीलदार महरौनी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत महरौनी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। ------------------------------------------------