जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर विभिन्न धर्मगुरुओं/पीस कमेटी पदाधिकारीगण के साथ पीस कमेटी की बैठक कर त्यौहारों को आपसी भाई चारे के साथ मनाने की की गई अपील

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। मीरजापुर 20 सितम्बर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अ धीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस लाइन सभागार कक्ष में नवरात्र, दशहरा, दुर्गापूजा, रामलील सहित अन्य आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपदीय प्रशासनिक अधिकारीगण् एवं पुलिस अधिकारी तथा विभिन्न धर्मगुरूओं/पीस कमेटी के पदाधिकारीगण के साथ बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने त्योहारों को आपसी भाई-चारा के साथ शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अपील की गयी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने विसर्जन स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समन्वय बनाकर स्थल का निरीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि रखी जाने वाली सभी मूर्तियों के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल से परमिशन अवश्य लिया जाए तथा सभी मूर्तियों की अनुमति हो त्यौहार रजिस्टर में दर्ज किया जाए। विसर्जन के समय नदियों में विशेष नजर रखी जाए आवश्यकता पड़े तो बैरिकेडिंग भी कराई जाए कोई अप्रिय घटना न होने पाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मूर्ति स्थल का निरीक्षण कर हाई टेंशन तार के नीचे नई मूर्ति न रखी जाए स्थल निर्धारित ऊंचाई पर ही हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कछवा अजय उपाध्याय सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण सहित अन्य अधिकारीगण एवं धर्मगुरुध्पीस कमेटी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।