जिलाधिकारी ने रामगया घाट, त्रिकोण परिक्रमा पथ व मां कालीखोह मन्दिर का भ्रमण कर किया निरीक्षण जिलाधिकारी ने मा0 विधायक नगर के साथ विन्ध्याचल में भ्रमण कर की जा रही तैयारियां का किया निरीक्षण

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। मीरजापुर 19 सितम्रब 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने 21/22 सितम्बर 2025 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ हो शारदीय नवरात्र मेला के दृष्टिगत रामगया घाट, त्रिकोण परिक्रमा पथ व मां कालीखोह मन्दिर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। रामगया घाट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि घाट की ओर आने वाले मार्गो की बेहतर साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका निर्देशित करते हुए कहा कि घाटो पर की गई बैरीकेटिंग को इस प्रकार से किया जाए कि स्नान के दौरान कोई भी व्यक्ति डूबने न पाए। उन्हांेने कहा कि ऊबड़ खाबड़ वाले मार्गो को समतलीकरण कराते हुए श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु सुगम बनाया जाए। घाट के किनारे हाईमास्ट लाइट पोल ढेड़ा होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कालीखोह मन्दिर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहां पर अपर मुख्य पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि झाड़ियो की कटाई व मार्गो साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें एवं आर0ई0डी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि कालीखोह मन्दिर आने वाले मार्गो पर बेहतर प्रकाश व्यवस्थ कराई जाए ताकि आने वाले श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए। वंही पर जिला पंचायत के द्वारा संचालित हो रहे शौचालय पानी न आने के बारे में बताया गया कि जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को दूरभाष वार्ता कर निर्देशित किया गया तत्काल स्वंय निरीक्षण करते हुए पानी आपूर्ति कराना सुनिश्चित करे तथा मन्दिर के आस पास की टोटियां का भी निरीक्षण करे क्षतिग्रस्त टोटियां की भी मरम्मत कराई जाए। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रिकोण परिक्रमा पथ पर पर्याप्त प्रकाश व साफ सफाई व्यवस्था नवरात्र मेला पूर्व सुनिश्चित कराई जाए। तत्पश्चात मा0 विधायक सदर रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी विन्ध्याचल पहुंचकर मेला क्षेत्र, परिक्रगमा पथ, कोतवाली गली, न्यू वी0आई0पी0, पुरानी वी0आई0पी0, पाठक गली व मन्दिर परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।