जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रदर्शनी का सफल आयोजन

जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रदर्शनी का सफल आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट,। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) शिवरामपुर, चित्रकूट में आज जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में डायट के प्रवक्ता, परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक तथा माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता/शिक्षकगण ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस वर्ष प्रदर्शनी की थीम “गणित मेला: गणितीय बातचीत, दक्षता शिक्षण, अभ्यास और खेल” निर्धारित की गई थी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य गणित शिक्षण को अधिक रोचक एवं सरल बनाना, टीएलएम (TLM) के प्रयोग को प्रोत्साहित करना, गणित शिक्षण में नवाचार को बढ़ावा देना एवं गणितीय सोच को सशक्त बनाना रहा। प्रतियोगिता का मूल्यांकन गणित विषय के विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल (महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट) एवं डॉ. रामनरेश यादव (गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय, चित्रकूट) द्वारा किया गया। मूल्यांकन के उपरांत विजेताओं की घोषणा की गई — प्रथम स्थान: अरुण कुमार श्रीवास्तव, कंपोजिट विद्यालय दुबारी, चित्रकूट द्वितीय स्थान: हेम सिंह, प्रवक्ता, डायट शिवरामपुर, चित्रकूट तृतीय स्थान: भगवान दीन पटेल, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर, चित्रकूट विजेताओं को प्राचार्य डायट बी. के. शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि — “आप सभी शिक्षक श्रेष्ठ हैं। प्रतियोगिता में मनोयोगपूर्वक भाग लेना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है।” कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता एवं कार्यक्रम संयोजक हेम सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में डायट प्रवक्ता राजेश उपाध्याय, सौरभ चंद्र सविता सहित अन्य प्रवक्ता एवं गणमान्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने प्रदर्शनी में नवाचारी शिक्षण सामग्री और गतिविधियों के माध्यम से गणित को रोचक बनाने के प्रयास प्रस्तुत किए।