चित्रकूट में कार्यरत रहे लवकुश सोनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होने के पश्चात जिला प्रशासन, द्वारा उनके परिवार की आर्थिक मदद की गई
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट जिला उद्योग केन्द्र जनपद-चित्रकूट में कार्यरत रहे लवकुश सोनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होने के पश्चात जिला प्रशासन, चित्रकूट द्वारा मृतक के परिवारजनों की सहायता के लिये मृतक की पत्नी को महिला कल्याण विभाग के माध्यम से पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया तथा मृतक के दो बच्चों की निरन्तर शिक्षा व भरण-पोषण हेतु मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से लाभान्वित किया गया है। मृतक के परिवारजनों द्वारा जिलाधिकारी पुलकित गर्ग से मिलकर उनकी सहायता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मृतक के परिवारजनों को आश्वासन दिया गया कि इस दुख की घडी मे जिला प्रशासन आपके साथ है।