गोपीगंज में त्रिलोकी नाथ ज्वेलर्स के शोरूम का भव्य उद्घाटन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। गोपीगंज में मंगलवार को ज्ञानपुर रोड पर स्थित त्रिलोकी नाथ ज्वेलर्स में किसना शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। जहां पर अब ग्राहकों को सोना, चांदी के साथ डायमंड के भी गहने उपलब्ध है। शो-रूम का उद्घाटन त्रिलोकी नाथ उमर वैश्य, किसना ग्रुप के रीजनल सेल्स मैनेजर कमल नारायण सिंह और एरिया सेल्स मैनेजर शत्रुघ्न श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद विधि-विधान से पूजन भी किया गया। मालूम हो कि किसना ब्रांड हरि कृष्णा ग्रुप का एक प्रतिष्ठित हिस्सा है। भदोही जिले में किसना ग्रुप के डायमंड का पहला शो-रूम गोपीगंज में खुला। इस शोरूम में ग्राहकों को हीरा, सोना और चांदी के आकर्षक आभूषणों का काफ़ी रेंज और आधुनिक डिजाइन उपलब्ध है। किसना डायमंड के डायरेक्टर पराग शाह ने कहा कि गोपीगंज में नये शो रूम की शुरुआत हमारे उस सपने को साकार करती है जिसमें हम हर घर तक भरोसेमंद, सुन्दर, और किफायती आभूषण पहुँचाना चाहते है। किशना की यह उपस्थिति ग्राहकों को विश्वस्तरीय गुणवत्ता प्रदान करेंगी। रीजनल मैनेजर कमल नारायण सिंह ने कहा कि किसना हमेशा अपने ग्राहकों के अनुभव को सर्वोपरि मानता है, गोपीगंज जैसे व्यापारिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र में हमारी उपस्थिति केवल विस्तार ही नहीं अपितु एक वचन है जिसे हम और भी सुंदरता और विश्वास के साथ जन जन तक पहुचायेंगे। त्रिलोकी नाथ ज्वेलर्स के संचालक ने कहा कि किसना जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड साझेदारी करना हमारे लिए गर्व की बात है। हम अपने ग्राहकों को नवीन डिजाइनों, उच्च गुणवत्ता, और उत्कृष्ट सेवा के साथ सर्वश्रेष्ठ अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह शोरूम गोपीगंज और क्षेत्र के लोगों के बीच एक नई पहचान बनेगा। इस मौके पर किसना ग्रुप के रीजनल सेल्स मैनेजर कमल नारायण सिंह, एरिया मैनेजर शत्रुघ्न श्रीवास्तव और त्रिलोकी नाथ ज्वेलर्स के त्रिलोकी नाथ उमर वैश्य, विजय कुमार गुप्ता, आकाश गुप्ता और आदित्य गुप्ता समेत गोपीगंज नगर और क्षेत्र के भारी संख्या में सम्मनित लोग मौजूद रहे।