गिरार पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वाँछित 25 हजार रुपये की धनराशि के इनामिया एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

गिरार पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वाँछित 25 हजार रुपये की धनराशि के इनामिया एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी मड़ावरा कृष्ण कुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गिरार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु,अ,सं,-48/2024 धारा- 379/413 IPC मे वांछित 25 हजार रूपये की धनराशि के इनामिया अभियुक्त साजिद पुत्र स्व,आकिल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम किथोड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा द्वारा थाना गिरार पर प्रार्थना-पत्र देकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम हंसेरा में लगे इन्डस कम्पनी के मोबाइल टावर में लगे उपकरण चोरी कर लेने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी । प्राप्त प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना गिरार पर मु0अ0स0- 48/2024 धारा- 379/413 IPC में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । धरातलीय सूचना व सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज, सर्विलांस(मैनुअली/तकनीकी) से प्राप्त तकनीकी डेटा आदि का अवलोकन व तकनीकी/तार्किक विश्लेषण कर अथक प्रयास करके 25 हजार के इनामिया अभियुक्त साजिद उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा पूर्व में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है । पूछतांछ का विवरण-अभियुक्त साजिद उपरोक्त ने पूछतांछ करने पर बताया कि साहब हम लोगों का एक संगठित गिरोह है, जिसमें हमारे साथी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों के अलग-अलग जिलों में लगे मोबाइल टावरों में लगे आजमा डिवाइस व सामानों को चोरी करते थे तथा मै उन्हे अलग-अलग राज्यों में बेचकर लाखो रूपये का मुनाफा कमाता था और उस मुनाफे को आपस में बांट लेते थे और अपने ऐशो-आराम में खर्च करते हैं । साहब मुझसे गलती हो गयी। मुझे मांफ कर दीजिये । गिरफ्तार करने वाली टीम- प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार थाना गिरार मय टीम ।