खोह स्थित श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल में अमर उजाला की ओर से आयोजित कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा परीक्षा की तैयारी व परीक्षा दौरान तनाव मुक्त रहकर सफलता पाने के दिये गये सुझाव
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।खोह स्थित श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को तनाव मुक्त परीक्षा को लेकर अमर उजाला की ओर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी व परीक्षा दौरान कैसे तनाव मुक्त रहकर सफलता पाने के दिए गये सुझाव। साथ ही माता-पिता की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। पढा़ई के समय खान-पान का विशेष ध्यान रखने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी परीक्षा को 26 दिन शेष बचे है। इस बीच एक एक पाठ्यक्रम को कई-कई भागों में बांट कर रिवीजन करें। पढ़ाई के समय खानपान का विशेष ध्यान दें, हल्का भोजन ही लें। तनाव हो लेकिन दिमागी रूप से नहीं। तनाव ऐसा हो कि जो पढ़ाई का टाइम टेबुल बनाए, उसको कैसे रिवीजन करना है। ऐसा बिल्कुल न हो कि पढ़ाई को दिमाग को बहुत जोर पड़े। पढ़ाई के समय रिश्तेदारी व निमंत्रण में आवाजाही कम करें। अन्यथा शादी समारोहों में व्यस्त हो गए तो पढ़ाई का समय कम हो जाएगा और तैयारी को लेकर तनाव में आ जाएगें। इस लिए थोड़ा-थोड़ा कर रिवीजन करते रहें, ताकि किसी भी दिन तैयारी में तनाव महसूस न हो। कहा कि परीक्षार्थियों ने अगर ऐसा सोचा कि अभी तो बहुत दिन बचे हैं, पढ़ाई कर ली जाएगी तो अंत समय में तनाव में आ जाएंगे और फिर सही तरीके से परीक्षा नहीं दे पाएगें। खासकर उन प्रश्नों को पहले हल करें, जो अधिक नंबर के हो, उनके छूटने से अधिक नुकसान होता है। एसपी ने कहा कि बिना माता-पिता के सहयोग के परीक्षार्थी पूरी तैयारी नहीं कर सकते हैं। उनके अनुसार ही अच्छी तैयारी हो सकती है। श्रीजी इंटरनेशनल के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा की तैयारी तो सभी करते हैं, अच्छे नंबर की उम्मीद तो सभी करते हैं, लेकिन मेहनत उस तरीके से नहीं करते हैं। जिससे बहुत अच्छे नंबर आ सकें। पूरे विश्वास के साथ ही तैयारी करें। अपने रिश्तेदारों, शिक्षकों का पूरा सहयोग लें। श्रीजी इंटरनेशनल के डायरेक्टर स्वप्निल अग्रवाल ने कहा कि सभी परीक्षार्थी शिक्षकों के साथ माता-पिता का भी पूरा सहयोग लें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न करें। इस मौके पर कार्तिक अग्रवाल, उमेश सोनी अन्य मौजूद रहे।