एसपी ने ली मासिक अपराध समीक्षा बैठक लंबित विवेचनाओं और साइबर अपराध पर सख्त निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में सोमवर को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में सैनिक सम्मेलन और मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक के दौरान एसपी ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सभी थाना प्रभारियों व क्षेत्राधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए। त्योहारों पर सुरक्षा और बैरियर चेकिंग के निर्देश एसपी ने आगामी गणतंत्र दिवस, मकर संक्रांति और बसंत पंचमी जैसे त्योहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों की सीमाओं पर बैरियर लगाकर नियमित चेकिंग की जाए ताकि अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सके। लंबित विवेचनाओं का होगा त्वरित निस्तारण समीक्षा बैठक के दौरान जनपद के थानों में लंबित विवेचनाओं पर एसपी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने 06 माह से अधिक पुरानी विवेचनाओं को गुण-दोष के आधार पर जल्द निपटाने और वांछित अपराधियों, एनबीडब्ल्यू व वारंटियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साइबर अपराध और तकनीक पर जोर पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए Cyber Helpline 1930 और विभिन्न पोर्टल्स प्रतिबिम्ब) के नियमित उपयोग पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि हर माह के प्रथम बुधवार को स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही, 'ई-साक्ष्य' ऐप के माध्यम से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन को अनिवार्य बताया। ऑपरेशन क्लीन और मिशन शक्ति ऑपरेशन क्लीन: थानों में खड़े लावारिस वाहनों और माल के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। मिशन शक्ति: महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और आईजीओटी पोर्टल के माध्यम से कर्मियों को प्रशिक्षित करने की बात कही गई। ऑपरेशन दृष्टि: प्रमुख चौराहों और बाजारों में जनसहयोग से सीसीटीवी लगवाने पर जोर दिया गया ताकि अपराध नियंत्रण में मदद मिल सके। पीड़ितों की सुनवाई और जनसुनवाई एसपी ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसुनवाई और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से पीड़ितों का फीडबैक लेने और उनसे सम्मानजनक व्यवहार करने को भी कहा। सैनिक सम्मेलन के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों की व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।